नई दिल्ली, जून 9 -- 9:25 PM Share Market Live Updates 9 June: शेयर मार्केट में तेजी के बीच बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर उड़ान पर हैं। बैंक निफ्टी में 0.51 पर्सेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.49 पर्सेंट की तेजी है। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी अच्छी-खसी बढ़त पर हैं। निफ्टी आईटी और पीएसयू बैंक में एक फीसद से अधिक की तेजी है। जबकि, रियल्टी लाल निशान पर है। वहीं, प्राइवेट बैंकों के शेयर भी उछल रहे हैं। 9:15 PM Share Market Live Updates 9 June: शेयर मार्केट की आज धमाकेदार शुरुआत हुई है। सप्ताह के पहले दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 385 अंकों की तेजी के साथ 82574 पर खुला। जबकि, रेपेा रेट के कम होने के बाद आज एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 157 अंकों के बंपर उछाल के साथ 25160 के लेवल प...