नई दिल्ली, जून 9 -- Share Market Live Updates 9 June: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे शुभ संकेतों के चलत आज सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर मार्केट के हरे निशान पर खुलने की उम्मीद है। सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी बरकरार रह सकती है। गिफ्ट निफ्टी 25,167 के आसपास चल रहा है, जो पिछले बंद भाव से लगभग 70 अंक ऊपर है। वहीं, एशियाई बाजार भी हरे निशान में हैं। जापान का निक्केई 0.95 प्रतिशत चढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.73 प्रतिशत ऊपर, और हांगकांग के फ्यूचर्स भी मजबूत रुख दिखा रहे हैं।अमेरिका ने दिखाई रफ्तार वॉल स्ट्रीट ने शुक्रवार को जोरदार बढ़त दर्ज की। डॉऊ जोन्स 1.05 प्रतिशत उछलकर 42,762 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 भी 1.03 प्रतिशत चढ़कर 6,000 के पार (तीन महीने का शीर्ष) बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक ने 1.20 प्रतिशत की छलांग लगाई। टेक दिग्गजों में तेजी: टेस्...