नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- 1:50 PM Share Market Live Updates 7 October: घरेलू शेयर मार्केट तेजी के ट्रैक पर अब सरपट दौड़ रहा है। सेंसेक्स अब 463 अंकों की बढ़त के साथ 82253 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 129 अंकों की बढ़त के साथ 25207 के लेवल पर है। एनएसई पर 3092 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1393 हरे और 1595 लाल हैं। कुल 96 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई को टच किए हैं और 72 लो को। 100 शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 12:55 PM Share Market Live Updates 7 October: घरेलू शेयर मार्केट में तेजी बरकरार है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 344 अंकों की बढ़त के साथ 82144 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 24200 के पार पहुंचने के बाद अब 87 अंकों की बढ़त के साथ 25165 के लेवल पर है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की ल...