नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Stock Market News Updates Today 2.00 Pm: घरेलू बाजार गिरावट के साथ ही ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत या फिर 97.31 अंक की गिरावट के साथ 83213.70 अंक पर और निफ्टी 0.13 प्रतिशत या फिर 31.95 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड 25478.40 अंक पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन जैसा भाग रहा है Paytm का शेयर, आज फिर टूटे रिकॉर्ड, एक्सपर्ट्स बुलिश 1:35 PM Share Market Live Updates 7 Nov:बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, बीईएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, ईटर्नल, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक के मोर्चा संभालने के बाद घरेलू शेयर मार्केट अब हरे निशान पर आ गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 43 अंकों के फायदे के साथ 8353 के लेवल पर आ गया ...