नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- 11:55 AM Share Market Live Updates 7 Nov: घरेलू शेयर मार्केट में आज सुबह हुई भारी गिरावट के बाद थोड़ा सुधार नजर आ रहै। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 263 अंकों के नुकसान के साथ 83047 के लेवल पर आ गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 76 अंक नीचे 25432 पर है। एक समय निफ्टी 25318 और सेंसेक्स 82617 तक आ गया था। 10:50 AM Share Market Live Updates 7 Nov: घरेलू शेयर बाजार के बैरोमीटर- सेंसेक्स और निफ्टी 50 को शुक्रवार, 7 नवंबर को इंट्राडे ट्रेड में मजबूत नुकसान का सामना करना पड़ा। पिछले 3 सत्रों में सेंसेक्स 1,300 अंक या 1.6 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है, जबकि निफ्टी 50 में 440 अंक या 1.7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। शुक्रवार को सेंसेक्स 600 अंक या करीब एक प्रतिशत की गिराव...