नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- 9:40 AM Share Market Live Updates 7 Nov: शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट है। निफ्टी 165 अंकों की गिरावट के साथ 25345 पर है। जबकि, निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं। स्मॉल कैप इंडेक्स में भारी गिरावट है। मिड कैप भी लाल है। रियल्टी, कंज्युमर ड्यूराबेल्स, टेलीकॉम और आईटी इंडेक्स में भारी गिरावट है। 9:20 AM Share Market Live Updates 7 Nov: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 502 अंकों के नुकसान के साथ 82808 के लेवल पर आ गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 137 अंकों के नुकसान के साथ 25372 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स में सन फार्मा, ट्रेंट, आईसीआई बैंक, ईटरनल, आईटीसी और पावर ग्रिड हैं। बाकी सारे लाल हैं। 9:15 AM Share Market Live Updates 7 Nov: कमजोर ग्लोबल संकेत...