नई दिल्ली, अगस्त 6 -- 1:00 PM Share Market Live Updates 6 August: सेंसेक्स टॉप गेनर में एशियन पेंट्स 2.47 पर्सेंट की बढ़त के साथ टॉपर है। ट्रेंट 1.29 पर्सेंट और बीईएल 1.11 पर्सेंट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। जबकि, सेंसेक्स 109 अंक नीचे 80601 पर ट्रेड कर रहा है। टॉप लूजर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस है, जिसमें 1.45 पर्सेंट की गिरावट है। निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 24603 पर है और यहां भी एशियन पेंट्स ही टॉप गेनर है। 10:55 AM Share Market Live Updates 6 August: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 225 अंकों के नुकसान के साथ 80,485 के लेवल पर आ गया है। जबकि, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 85 अंक नीचे 24564 पर है। 10:10 AM Share Market Live...