नई दिल्ली, मई 5 -- Stock Market Live Updates 2 Pm @5may: Share Market Updates: शेयर बाजार में सोमवार का दिन निवेशकों के लिए अबतक अच्छा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत या फिर 335.88 अंक की तेजी के साथ 80,837.87 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,465.75 पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- मजबूत Q4 रिजल्ट और डिविडेंड के ऐलान से निवेशक खुश, इस स्टॉक के लिए खोला खजाना 1:00 PM Share Market Live Updates 5 May: अडानी पोर्ट्स की अगुवाई में सेंसेक्स एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। बीएसई का यह 30 शेयरों वाला इंडेक्स 334 अंक ऊपर 80836 पर पहुंच गया है। अडान...