नई दिल्ली, मई 5 -- 10:50 AM Share Market Live Updates 5 May: शेयर मार्केट में बहार के बीच सेंसेक्स 514.97 अंकों की उछाल के साथ 81,016.96 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी में 166 अंकों की उछाल है और यह 24513 पर है। एनएसई पर 57 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। जबकि, 49 में लोअर सर्किट लगा है। कुल 23-23 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई और लो पर हैं। 10:00 AM Share Market Live Updates 5 May: शेयर मार्केट आज उछल रहा है। सेंसेक्स 500 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 81000 के पार पहुंचने में सफल रहा। जबकि, निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 24500 के पार पहुंच गया। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स हैं तो टॉप लूजर्स में कोटक बैंक, स्टेट बैंक, एनटीपीसी, एलएंडटी, सनफार्मा और एक्सिस बैंक। 9:15 AM Share Mark...