नई दिल्ली, जून 5 -- 10:05 AM Share Market Live Updates 5 June: शेयर मार्केट में रौनक है। सेंसेक्स 377 अंकों की बढ़त के साथ 81375 के लेवल पर पहुंच गया। जबकि, निफ्टी तेजी का शतक लगाकर कर 114 अंकों की उछाल के साथ 24735 पर था। इटर्नल के काउंटर पर शानदार खरीदारी दर्ज की जा रही है। यह 4.64 पर्सेंट की उछाल के साथ सेंसेक्स टॉप गेनर है। वहीं, करीब एक पर्सेंट के नुकसान के साथ मारुति टॉप लूजर। 9:15 AM Share Market Live Updates 5 June: शेयर मार्केट की शुरुआत आज यानी गुरुवार 5 जून को मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 197 अंकों की बढ़त के साथ 81196 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 71 अंकों की बढ़त के साथ 24691 पर खुलने में कामयाब रहा। Share Market Live Updates 5 June: घरेलू शेयर मार्केट क...