नई दिल्ली, मई 30 -- 12:10 PM Share Market Live Updates 30 May: शेयर मार्केट अब बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 323 अंकों के नुकसान के साथ 81309 पर है। निफ्टी भी 97 अंकों की गिरावट के साथ 24736 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में इटर्नल, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, एचडएफसी बैंक को छोड़ सभी लाल निशान पर हैं। इन्फोसिस, एटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर हैं। 11:15 AM Share Market Live Updates 30 May: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर बढ़ चला है। सेंसेक्स 242 अंकों के नुकसान के साथ 81391 पर है। निफ्टी भी 75 अंकों की गिरावट के साथ 24758 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में इटर्नल, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, एचडएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस को छोड़ सभी लाल निशान पर हैं। इन्फोसिस टॉप लूजर है। 10:10 AM Share Market Live Up...