नई दिल्ली, जुलाई 30 -- 10:00 AM Share Market Live Updates 30 July: अच्छी शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की गाड़ी डगमगा रही है। सेंसेक्स बढ़त गंवाकर अब लाल निशान पर है। सेंसेक्स 81618 के डे हाई से फिसलकर अब 23 अंक नीचे 81314 पर आ गया है। निफ्टी भी 24892 के डे हाई से फिसल गया है। यह 24813 के स्तर तक आ गया था। 9:15 AM Share Market Live Updates 30 July: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूत रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 256 अंकों की उछाल के साथ 81594 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 69 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 24890 के लेवल से बुधवार के कारोबार की शुरुआत की। Share Market Live Updates 30 July: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के चलते आज भारतीय शेयर म...