नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Share Market Live Updates 30 July: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के चलते आज भारतीय शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत थोड़ी धीमी रहने के आसार हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत को अमेरिका को अपने निर्यात पर 25% तक की उच्च टैरिफ दरों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जोर दिया कि अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। इसका असर आज दलाल स्ट्रीट में देखने को मिल सकता है।क्या हैं ग्लोबल संकेतएशियाई बाजार Share Market Live Updates 30 July: एशियन मार्केट आज मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई 225 थोड़ा गिरा है, जबकि टॉपिक्स लगभग सपाट है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और कोस्डैक दोनों में बढ़त देखी गई है। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है।अमेरिक...