नई दिल्ली, जनवरी 30 -- 11:40 AM Share Market Live Updates 30: शेयर मार्केट की चाल थोड़ी कम हो गई है। सेंसेक्स 76898 का लेवल टच करने के बाद अब केवल 134 अंक ऊपर 76667 पर है। टाटा मोटर्स 6.63 पर्सेंट की गिरावट के साथ सेंसेक्स-निफ्टी टॉप लूजर है। आईटीसी होटल्स भी करीब 5 पर्सेंट का गोता लगा चुका है। निफ्टी में अब बढ़त केवल 76 अंकों की रह गई है। निफ्टी 23311 का डे हाई बनाने के बाद अब 23239 पर आ गया है। 10:40 AM Share Market Live Updates 30: शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स 314 अंकों की बढ़त 76847 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी में 125 अंकों की उछाल है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी रियल्टी में 2.29 पर्सेंट की उछाल है। फार्मा में एक प्रतिशत और मेटल में 1.19 पर्सेंट की तेजी है। बैंक निफ्टी भी हरे निशान पर है। ...