नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- 1:15 PM Share Market Live Updates 3 Nov: शेयर मार्केट में आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव चल रहा है। बाजार बार-बार गियर बदल रहा है। कभी आगे तो कभी पीछे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84052 का आज अब तक के हाई पर पहुंचने के बाद लुढ़क कर 83,609 तक आ गया। अब 20 अंक ऊपर 83958 पर है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी डे हाई 25773 से डे लो 25645 के बीच झूल रहा है। अभी 29 अंक ऊपर 25751 पर पहुंच गया है। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप दोनों इंडेक्स में तेजी है। बैंक निफ्टी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, मिडिया, मेटल, फार्मा हरे निशान पर हैं। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.89 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी है। ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर इंडेक्स लाल हैं। 12:25 PM Share Market Live Updates 3 Nov: शेयर मार्केट में ...