नई दिल्ली, मार्च 3 -- 10:05 AM Share Market Live Updates 3 March: शेयर मार्केट एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 343 अंक नीचे 72854 के लेवल पर आ गया है। आज के डे हाई 73449 से यह फिसल कर यहां तक आया है। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक टॉप लूजर है। इसमें 4.16 पर्सेंट की गिरावट है। रिलायंस में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है। एक्सिस बेंक और बजाज फिनसर्व दो फीसद से अधिक टूटक चुके हैं। 9:45 AM Share Market Live Updates 3 March: शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक उछलने के बाद 73649 से फिसल कर 73088 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 22261 के लेवल से फिसलकर 22106 पर आ गया है। इसमें 18 अंकों की गिरावट है। 9:15 AM Share Market Live Updates 3 March: शेयर मार्केट में शुक्रवार को आए भूचाल क...