नई दिल्ली, मार्च 3 -- Share Market Live Updates 3 March: घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 को सोमवार को ग्लोबल मार्केट में मजबूती के साथ-साथ पिछले हफ्ते हुई गिरावट के बाद तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले शुक्रवार को टेक शेयरों की बदौलत तेजी के साथ बंद हुए। पिछले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने इस साल की अब तक की सबसे खराब इंट्राडे परफॉर्मेंस दिखाई, जिसमें दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1,414.33 अंक, यानी 1.90 प्रतिशत गिरकर 73,198.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50, 420.35 अंक, यानी 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,124.70 पर बंद हुआ। यह भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने नॉन-एफएंडओ शेयरों में इं...