नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- 1:30 PM Share Market Live Updates 3 Dec: घरेलू शेयर मार्केट सुबह से ही सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 84763 और 85269 के बीच झूल रहा है। जबकि, निफ्टी 25891 और 26066 के बीच। अभी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 222 अंकों के नुकसान के साथ 84915 पर आ गया है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 90 अंक नीचे 25941पर ट्रेड कर रहा है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 3 पर्सेंट गिरावट है। आईटी, टेलीकॉम को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर हैं। 11:05 AM Share Market Live Updates 3 Dec: घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट तो है ही, इस बीच रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.13 के निचले स्तर पर आ गया है। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक से...