नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- 12:45 PM Share Market Live Updates 29 Sep.: शेयर मार्केट से रौनक गायब हो गई है। अब सेंसेक्स-निफ्टी ने सुबह की बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स अब 143 अंक नीचे 80282 पर है। एक समय यह 80851 पर पहुंच गया था। जबकि, निफ्टी तेजी के शतक के साथ 24791 पर पहुंचा और अब 40 अंक नीचे 24613 पर है। 12:00 PM Share Market Live Updates 29 Sep.: शेयर मार्केट में काफी दिनों बाद रौनक देखने को तो मिली, लेकिन दोपहर आते-आते यह गायब होने लगी। सेंसेक्स-निफ्टी ने सुबह की बढ़त गंवा दी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 80425 पर है। एक समय यह 80851 पर पहुंच गया था। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी तेजी के शतक के साथ 24791 पर पहुंचा और अब केवल 9 अंक ऊपर 24663 पर है। 10:30 AM Share Market Live Updates 29 Sep.: शे...