नई दिल्ली, मई 29 -- 1:10 PM Share Market Live Updates 29 May: शेयर मार्केट में आज एक्सपॉयरी के दिन सपाट कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स अब 18 अंक नीचे 81330 पर है। इससे पहले यह 81816 के डे हाई पर पहुंचा था। निफ्टी भी 24889 के लेवल को टच कर चुका है। और अब 10 अंक ऊपर 24762 पर है। सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक लाल तो निफ्टी रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्युमर ड्यूराबेल्स, मेटल, मीडिया, फार्मा, ऑटो, आईटी इंडेक्स हरे निशान पर हैं। 12:10 PM Share Market Live Updates 29 May: शेयर मार्केट आज सुबह की बढ़त गंवाकर अब लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स अब 25 अंक नीचे 81287 पर है। इससे पहले यह 81816 के डे हाई पर पहुंचा था। निफ्टी भी 24889 के लेवल को टच कर चुका है। और अब 15 अंक नीचे 24736 पर आ गया है। बैं...