नई दिल्ली, मई 29 -- Share Market Live Updates 29 May: वैश्विक बाजारों में तेजी के संकेतों के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आपातकालीन अधिकार कानून के तहत व्यापक शुल्क लगाने से रोकने के बाद एशियाई बाजारों में बढ़त का रुख रहा, जबकि अमेरिकी शेयर वायदा में तेजी आई। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे लगातार दूसरे सत्र में नुकसान रहा। सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत कम होकर 24,752.45 पर बंद हुआ।एशियाई बाजारों में तेजी अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाने के बाद एशिय...