नई दिल्ली, मई 28 -- Share Market Live Updates 28 May: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ के आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की समयसीमा नौ जुलाई तक बढ़ाने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी सपाट खुल सकते हैं। वॉल स्ट्रीट में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को एक महत्वपूर्ण रैली देखी गई। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लार्ज-कैप में भारी प्रॉफिट बुकिंग पर लाल रंग में बंद हुआ। सेंसेक्स 625 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 175 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 पर बंद किया।एशियाई बाजारों का हाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ के आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क के क्रियान्वयन को नौ जुलाई तक टालने के बाद निवेशकों की धारणा ...