नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Share Market Live Updates 28 Jan: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, के बुधवार को ऊंचे खुलने की उम्मीद है, जो भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते के बाद पिछले सत्र के मुनाफे को आगे बढ़ाएगा। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के बाद तेजी दर्ज की थी। सेंसेक्स 319.78 अंक, या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 81,857.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 126.75 अंक, या 0.51 प्रतिशत चढ़कर 25,175.40 पर रहा।सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेतएशियाई बाजारों का मिला-जुला रुख एशियाई बाजार बुधवार को मिले-जुले रहे, जहां दक्षिण कोरियाई सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। जापान का निक्केई 225 0.79 प्रतिशत गिरा, जबकि टॉपिक्स 0.97 प्रतिशत घटा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1....