नई दिल्ली, मई 27 -- 10:00 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट की तेजी पर आज ब्रेक लग चुका है। सेंसेक्स 816 अंक लुढ़क कर 81,360 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 239 अंक नीचे 24,762 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक को छोड़ सभी शेयर लाल हैं। अल्ट्राटेक टॉप लूजर है। एनएसई पर केवल 931 स्टॉक्स ही हरे निशान पर हैं। जबकि, 1530 लाल हैं। 9:25 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट बड़ी गिरावट है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 755 अंक लुढ़क चुका है। यह चंद मिनट के कारोबार में ही 81421 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 204 अंक नीचे 24,797 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के सभी शेयर लाल हैं।   9:22 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट बड़ी ...