नई दिल्ली, मई 27 -- Share Market Live Updates 27 May: ग्लोबल मार्केट में सतर्क धारणा के बीच घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार को सपाट खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर वायदा में यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव कम होने से उछाल आया। इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, जिससे लगातार दूसरे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 455.37 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 82,176.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 148.00 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 25,001.15 पर बंद हुआ।सेंसेक्स-निफ्टी के लिए आज क्या हैं ग्लोबल संकेतएशियन मार्केट एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.15 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स ...