नई दिल्ली, जून 27 -- 1:00 PM Share Market Live Updates 27 June: ढ़त बरकरार 11:00 AM Share Market Live Updates 27 June: शेयर मार्केट में आज भी रौनक है और सेंसेक्स 84000 के बेहद करीब 83985 को छू कर लौटा है। हालांकि, अभी 149 अंक ऊपर 83904 पर है। जबकि, निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 25599 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला यह संवेदी सूचकांक भी 25622 के डे-हाई से फिसला है। 9:25 AM Share Market Live Updates 27 June: शेयर मार्केट में आज भी रौनक है और सेंसेक्स 84000 के बेहद करीब (83985) चला गया है। हालांकि, अभी केवल 80 अंक ऊपर 83836 पर है। जबकि, निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ 25576 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई पर 2337 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1642 हरे और 628 लाल हैं। 9:15 AM Share Market Live Updates 27 June: सप्ताह के आखिरी कारोबारी...