नई दिल्ली, जनवरी 27 -- 10:30 AM Share Market Live Updates 27 January: शेयर मार्केट अभी गिरावट जारी है। सेंसेक्स 753 अंक लुढ़क कर 75435 पर आ गया है। निफ्टी भी 237 अंकों का गोता लगाकर 22855 पर आ गया है। एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले शेयर मार्केट की चाल बिगड़ गई है। निफ्टी में 45 शेयर लाल निशान पर हैं। 9:45 AM Share Market Live Updates 27 January:शेयर मार्केट अभी गिरावट जारी है। सुबह 22940 के लेवल पर खुलने के बाद निफ्टी अब 101 अंक नीचे 22990 पर है। सेंसेक्स 308 अंकों के नुकसान के साथ अभी 75882 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस, बीईएल हैं। इनमें 2 फीसद से अधिक की गिरावट है। जबकि, टॉप गेनर्स में ब्रिटानिया, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, आईसीआईसीआई बैंक हैं। 9:15 AM Share Market Live Updates 27 January: शे...