नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- 1:40 PM Share Market Live Updates 26 Sep.: ट्रंप के नए टैरिफ के टेरर से शेयर मार्केट लाल हो गया है। सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट की ओर बढ़ चले हैं। ट्रंप के टैरिफ कहर की सबसे अधिक मार फार्मा, हेल्थकेयर, आईटी शेयरों पर पड़ी है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.20% आईटी 2.03%, हेल्थ केयर 2.06%, मिड-स्मॉल हेल्थ केयर 2.14 पर्सेंट का गोता लगा चुके हैं। सेंसेक्स 550 अंकों के नुकसान के साथ 80609 के लेवल पर है। वहीं, निफ्टी 177 अंक नीचे 24713 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। 1:15 PM Share Market Live Updates 26 Sep.: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 436 अंकों के नुकसान के साथ 80732 के लेवल पर है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 145 अंक नीचे 24745 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।निफ्ट...