नई दिल्ली, मई 26 -- 1:00 PM Share Market Live Updates 26 May: शेयर मार्केट सुबह की बढ़त अच्छी-खासी गंवा चुका है। सेंसेक्स-निफ्टी की रफ्तार अब थोड़ी सुस्त हो गई है। सेंसेक्स 82492 के डे हाई से फिसलकर 381 अंक ऊपर 82102 पर है। निफ्टी 25079 के दिन के उच्च स्तर से फिसलकर 24944 पर आ गया है। 11:05 AM Share Market Live Updates 26 May: सेंसेक्स की रफ्तार अब थोड़ी सुस्त हो गई है। अभी 440 अंकों की बढ़त के साथ 82161 पर है। इससे पहले 700 से अधिक अंकों की बंपर उछाल के साथ 82,492 के लेवल को टच कर चुका था। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी तेजी का दोहरा शतक लगाकर 25079 पर पहुंचा था। अब 119 अंक ऊपर 24972 पर है। 10:05 AM Share Market Live Updates 26 May: सेंसेक्स 700 से अधिक अंकों की बंपर उछाल के साथ 82,492 के लेवल को टच करने के बाद अ...