नई दिल्ली, मई 26 -- 9:45 AM Share Market Live Updates 26 May: सेंसेक्स 612 अंकों की बंपर उछाल के साथ 82333 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 180 अंक ऊपर 25033 पर है। सेंसेक्स में केवल दो स्टॉक्स ही लाल निशान पर हैं, जबकि 28 में तेजी है। इटर्नल में 3.31 पर्सेंट की गिरावट है और यह सेंसेक्स टॉप लूजर है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई, टाइटन हैं। 9:20 AM Share Market Live Updates 26 May: शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 516 अंकों की बंपर उछाल के साथ 82231 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 158 अंक ऊपर 25011 पर है...