नई दिल्ली, जून 26 -- 11:05 AM Share Market Live Updates 26 June: शेयर मार्केट में रौनक बरकरार है। सेंसेक्स अभी 83000 के पार ही ट्रेड कर रहा है। आज 83380 के डे-हाई से फिसल कर सेंसेक्स 340 अंकों की तेजी के साथ 83,096 पर है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 25437 के लेवल को छूने के बाद फिसल कर 25340 पर आ गया है। 9:35 AM Share Market Live Updates 26 June: शेयर मार्केट अभी तेजी की पटरी पर है। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस टॉप गेनर है। बीईएल, एयरटेल, टाटा स्टील, इटर्नल, रिलायंस के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83000 के लेवल को पार कर गया है। सेंसेक्स 365 अंकों की तेजी के साथ 83,111 पर है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 139 अंकों की उछाल के साथ 25,384 पर पहुंच गया है। 9:25 AM Shar...