नई दिल्ली, अगस्त 25 -- 9:50 AM Share Market Live Updates 25 August: शेयर मार्केट में तेजी के बीच आईटी स्टॉक्स चमक रहे हैं। सेंसेक्स टॉप गेनर्स में इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा हें। वहीं, टॉप लूजर की लिस्ट में एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी हैं। सेंसेक्स अभी 267 अंक ऊपर 574 पर है। निफ्टी भी 87 अंकों की बढ़त के साथ 24957 के लेवल पर है। 9:15 AM Share Market Live Updates 25 August: शेयर मार्केट की शुरुआत आज ग्रीन हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज सप्ताह के पहले दिन 194 अंकों की तेजी के साथ 81501 पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने आज के कारोबार की शुरुआत 79 अंकों की बढ़त के साथ 24949 के लेवल से करने में कामयाब रहा। Share Market Live Updates 25 August: भारतीय शेयर मार...