नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Share Market Live Updates 25 April: घरेलू शेयर मार्केट में आज एक बार फिर रौनक लौटने की उम्मीद है। वैश्विक बाजारों से कुछ पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि टेक कंपनियों के शेयरों में और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर कम होने के संकेतों से वॉल स्ट्रीट में रातभर तेजी रही। बता दें गुरुवार को, भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक मुनाफावसूली पर कम बंद हुए, जिससे उनकी सात दिनों की जीत का सिलसिला टूट गया। सेंसेक्स 315.06 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,801.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 82.25 अंक या 0.34 प्रतिशत कम होकर 24,246.70 पर बंद हुआ।सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेतएशियन मार्केट टेक शेयरों की अगुवाई में वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात तेजी के चलते एशियाई बाजारों में शुक्रव...