नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Stock Market Live Updates 3.00 Pm @25 April: शेयर बाजार सुबह की भारी गिरावट के वापसी करता हुआ दिखाई दे रहा है। वैश्विक स्तर पर मिल रहे सकारात्मक संकेत और विदेशी फंड्स के प्रवाह बाजार के रुख में बदलाव देखने को मिला है। सेंसेक्स दोपहर 2.30 बजे के करीब सेंसेक्स दिन ने न्यूनतम स्तर से 850.40 अंक रिकवर करने में सफल रहा था। वहीं, निफ्टी 258 अंक रिकवर किया था। दोपहर 3 बजे के करीब मार्केट में एक बार फिर से नरमी देखने को मिली। जिसकी वजह से सेंसेक्स 478.38 अंक की गिरावट के साथ 79,323.05 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 24,082.95 पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- 1 साल 250% का रिटर्न दे चुका है फार्मा स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम 2:00 PM Share Market Live Updates 25 April: भारतीय शेयर मार्केट अब रिकवरी मोड में है। पहलगाम अटैक...