नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Share Market Live Updates 24 Sep.: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बाद घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बुधवार को गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार भी धराशायी हो गए। सोने की चमक भी जारी है और कच्चा तेल भी उछला है। आइए देखें घरेलू शेयर मार्केट के लिए रातों-रात बदलने वाली वो, चीजें कौन-कौन हैं.सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की सतर्क टिप्पणियों के बाद वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट के चलते एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 0.08 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स 0.35 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35 प्रतिशत गिर गया। वहीं, कोस्डै...