नई दिल्ली, जून 24 -- 11:10 AM Share Market Live Updates 24 June: ईरान-इजराइल युद्ध में सीजफायर के बाद दलाल स्ट्रीट बमबम बोल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला यह बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1000 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 82930 पर है। एनएसई का निफ्टी भी 294 अंकों की लंबी छलांग लगाकर 25266 पर पहुंच गया है। एनएसई पर 2696 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें केवल 524 ही नुकसान में हैं। जबकि, 2106 फायदे में ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 81 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। 10:55 AM Share Market Live Updates 24 June: ईरान-इजराइल युद्ध में सीजफायर के बाद दलाल स्ट्रीट में रौनक है। सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक निफ्टी से लेकर निफ्टी रियल्टी, ऑटो, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज समेत लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। सेंसेक्स अभी डे-हाई 82852 से थोड़ा नीचे 826...