नई दिल्ली, जून 24 -- 10:55 AM Share Market Live Updates 24 June: ईरान-इजराइल युद्ध में सीजफायर के बाद दलाल स्ट्रीट में रौनक है। सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक निफ्टी से लेकर निफ्टी रियल्टी, ऑटो, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज समेत लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। सेंसेक्स अभी डे-हाई 82852 से थोड़ा नीचे 82659 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 239 अंकों की उछाल के साथ 25211 पर है। 10:15 AM Share Market Live Updates 24 June: ईरान-इजराइल युद्ध में सीजफायर के बाद दलाल स्ट्रीट में धूमधड़ाका हो रहा है। बाजार में चौतरफा तेजी है। मिड कैप, स्मॉल कैप इंडेक्स भी हरे निशान पर हैं। सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक निफ्टी से लेकर निफ्टी मिड स्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम तक में तेजी है। केवल मीडिया इंडेक्स लाल है। पीएसयू बैंक में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। रियल्टी, ऑट...