नई दिल्ली, जुलाई 24 -- 11:25 AM Share Market Live Updates 24 July: शेयर मार्केट सधी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स 405 अंक टूटकर 82320 पर आ गया है। निफ्टी लाल है और यह 109 अंकों के नुकसान के साथ 25110 पर आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर में ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा, रिलायंस और कोल इंडिया हैं। 9:50 AM Share Market Live Updates 24 July: शेयर मार्केट सधी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स 168 अंक टूटकर 82557 पर आ गया है। निफ्टी लाल है और यह 39 अंकों के नुकसान के साथ 25180 पर आ गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में इटर्नल, टाटा मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी, जियो फाइनेंस और टाटा कंज्यूमर हैं। जबकि, टॉप लूजर में ट्रेंट, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा हैं। 9:15 AM Share Market Live Updates 24 July: शेयर मार्केट की ...