नई दिल्ली, जुलाई 24 -- 1:50 PM Share Market Live Updates 24 July: शेयर मार्केट में गिरावट जारी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503 अंक टूटकर 82222 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 143 अंक नीचे 25076 पर आ गया है। निफ्टी आज 25246 के डे हाई पर पहुंचकर 25018 के निचले स्तर तक आ गया था। 12:20 AM Share Market Live Updates 24 July: शेयर मार्केट की गाड़ी डिरेल हो गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 563 अंक टूटकर 82162 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 159 अंक नीचे 25060 पर आ गया है। साथ 25110 पर आ गया है। मिड कैप स्टॉक्स औंधेमुंह गिरे हैं। निफ्टी मिड कै इंडेक्स 1 फीसद से अधिक टूटा है। स्मॉल कैप भी लाल है। निफ्टी ऑटो, मेटल, फार्मा, हेल्थ केयर में थोड़ी बहुत तेजी है, लेकिन अधिकतर सेक्टो...