नई दिल्ली, जुलाई 24 -- 12:20 AM Share Market Live Updates 24 July: शेयर मार्केट की गाड़ी डिरेल हो गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 563 अंक टूटकर 82162 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 159 अंक नीचे 25060 पर आ गया है। साथ 25110 पर आ गया है। मिड कैप स्टॉक्स औंधेमुंह गिरे हैं। निफ्टी मिड कै इंडेक्स 1 फीसद से अधिक टूटा है। स्मॉल कैप भी लाल है। निफ्टी ऑटो, मेटल, फार्मा, हेल्थ केयर में थोड़ी बहुत तेजी है, लेकिन अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है। 11:25 AM Share Market Live Updates 24 July: शेयर मार्केट सधी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स 405 अंक टूटकर 82320 पर आ गया है। निफ्टी लाल है और यह 109 अंकों के नुकसान के साथ 25110 पर आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर में ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा, रिलायंस ...