नई दिल्ली, मई 23 -- 1:45 PM Share Market Live Updates 23 May: सेंसेक्स 760 अंकों की तेजी के साथ 81712 पर है। इससे पहले यह करीब 900 अंक चढ़कर 81,905 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी करीब 300 अंक उछलकर 24,909 के स्तर को टच कर चुका है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी, जबकि2 में गिरावट है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और जोमैटो के शेयर 3% चढ़े हैं। सनफार्मा 3% गिरा है। ITC, HCL टेक सहित 8 शेयरों में एक फीसद की तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे और 2 2 लाल हैं। NSE के IT इंडेक्स में 1.91%, FMCG में 1.30% और रियल्टी में 0.64% की तेजी है। फार्मा और हेल्थ केयर 1% नीचे हैं। 12:05 PM Share Market Live Updates 23 May: शेयर मार्केट में रौनक जारी है। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज में करीब 0.70 पर्सेंट तक की तेजी है। मिड कैप और स्...