नई दिल्ली, जुलाई 23 -- 10:00 AM Share Market Live Updates 23 July: शेयर मार्केट अभी तेजी की पटरी पर है। टाटा मोटर्स सेंसेक्स के ड्राइविंग सीट पर है। टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.73 पर्सेंट की उछाल है और यह 691.65 रुपये पर पहुंच गया है। मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी अच्छी खासी तेजी है। हालांकि, टाटा की कंपनी टाइटन लाल है। टेक महिंद्रा सेंसेक्स टॉप लूजर है। सेंसेक्स 146 अंकों की बढ़त के साथ 82333 पर है। 9:15 AM Share Market Live Updates 23 July: शेयर मार्केट की शुरुआत आज 23 जुलाई बुधवार को काफी मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 265 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 82,451 पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 शेयरों वालें बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 78 अंकों की उछाल के साथ 25139 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की। Share Mar...