नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Share Market Live Updates 23 July: आज भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। ग्लोबल संकेतों के मुताबिक, गिफ्ट निफ्टी 25,162 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले बंद से 68 अंक ऊपर है। एशियाई बाजारों में भी हरियाली दिखी। जापान का निक्केई 2% चढ़ा, ऑटो शेयरों (टोयोटा, होंडा) में उछाल आया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.89% मजबूत हुआ। जबकि, अमेरिकी बाजारों ने मिश्रित प्रदर्शन किया। एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, लेकिन नैस्डैक 0.39% फिसला। टेक शेयरों (एनवीडिया, मेटा) में गिरावट रही, जबकि जीएम मोटर्स 8.1% लुढ़का।कल का हाल मंगलवार को भारतीय बाजार सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स 82,186.81 (-0.02%) और निफ्टी 25,060.90 पर रुका। कंपनियों के मिश्रित नतीजे और वैश्विक अनिश्चितता के कारण दिशाहीनता बनी रही। विशेषज्ञों ने सल...