नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Share Market Live Updates 23 Dec: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, मंगलवार, 23 दिसंबर को हरे रंग में खुलने की संभावना है। वॉल स्ट्रीट पर तेजी की गति को देखते हुए एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी आई। गिफ्ट निफ्टी के शुरुआती संकेतों ने घरेलू बेंचमार्क के लिए मजबूत शुरुआत की ओर भी इशारा किया। इसस पहले पिछले सत्र में, भारतीय शेयर बाजार रुपये में रिबाउंड और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से तेजी से बंद हुआ. दूसरे सीधे सत्र के लिए लाभ बढ़ाते हुए, सेंसेक्स 638 अंक उछलकर 85,567.48 पर, जबकि निफ्टी 50 ने 206 अंक ऊपर 26,172.40 पर बंद हुआ।आज सेंसेक्स, निफ्टी 50 के लिए क्या हैं संकेतएशियाई बाजार एशियाई बाजारों ने मंगलवार को तीसरे सीधे सत्र में तेजी रही। एमएससीआई इंक का एशिया पैसिफिक इक्विटी इंडे...