नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- 10:30 AM Share Market Live Updates 23 April: शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त गंवा दिया है। सेंसेक्स 80000 के नीचे आ गया है। जबकि, निफ्टी में बढ़त अब केवल 45 अंकों की रह गई है। निफ्टी 24369 से फिसलकर 24213 पर आ गया है। सेंसेक्स भी अब 168 अंक ऊपर 79772 पर है। सुबह 80254 का लेवल टच किया था। 9:40 AM Share Market Live Updates 23 April: शेयर मार्केट में तेजी के बीच बीएसई का सेंसेक्स 80000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में 439 अंकाों की उछाल है और यह 80032 पर है। इसमें एचसीएल टेक 7 फीसद से अधिक की उछाल के साथ टॉप गेनर है। टेक महिंद्रा में 4 फीसद और इन्फोसिस में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। 9:15 AM Share Market Live Updates 23 April: शेयर मार्केट में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बहार है। बीएसई का सेंसेक्स 80000 के पार खुलने ...