नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- 1:55 PM Share Market Live Updates 23 April: शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद एक बार फिर चढ़ना शुरू कर दिया है। सेंसेक्स में 408 अंकों की बढ़त है और यह 80004 पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी में 122 अंकों की बढ़त है और यह 24290 पर है। सेंसेक्स में टेक कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। सुबह से ही एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स टाप गेनर हैं। 1:30 PM Share Market Live Updates 23 April: शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद एक बार फिर चढ़ना शुरू कर दिया है। सेंसेक्स में 311 अंकों की बढ़त है और यह 79911 पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी में 85 अंकों की बढ़त है और यह 24252 पर है। एनएसई पर 2869 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1550 लाल और 1253 हरे निशान पर हैं। 101 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। 10:30 AM Share Mar...