नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- 9:50 AM Share Market Live Updates 22 Sep.: शेयर मार्केट अब रिकवरी मोड में है। 82151 तक लुढ़कने के बाद सेंसेक्स अब केवल 89 अंक नीचे 82536 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 30 अंक नीचे 25296 पर है। हालांकि, ट्रंप के एच-1बी वीजा के शुल्क बढ़ोतरी के झटके से आईटी स्टॉक्स पस्त हैं। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर टॉप लूजर हैं। 9:30 AM Share Market Live Updates 22 Sep.: ट्रंप के एच-1बी वीजा के शुल्क बढ़ोतरी के झटके से आईटी स्टॉक्स पस्त हैं। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर टॉप लूजर हैं। इनमें 2.49 से 4.23 पर्सेंट तक की गिरावट है। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों के नुकसान के साथ 82425 के ...