नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- 1:10 PM Share Market Live Updates 22 Sep.: शेयर मार्केट अभी भी गिरावट के ट्रैक पर है। सेंसेक्स अब 35 अंक नीचे 82491 पर ट्रेड कर करने लगा है। जबकि, निफ्टी 16 अंक नीचे 25310 पर है। निफ्टी मिडकैप और स्मॉल कैप, दोनों इंडेक्स कमजोर हैं। दूसरी ओर आईटी स्टॉक्स पस्त हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट है। फार्मा भी करीब एक फीसद नीचे है। निफ्टी मिड स्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम इंडेक्स भी करीब पौने दो फीसद नीचे है। हालांकि, रियल्टी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और बैंक निफ्टी हरे निशान पर हैं। 11:25 AM Share Market Live Updates 22 Sep.: शेयर मार्केट एक बार फिर गिरावट की पटरी पर तेज दौड़ने लगा है। सेंसेक्स अब 210 अंक नीचे 82415 पर ट्रेड कर करने लगा है। जबकि, निफ्टी ...