नई दिल्ली, जुलाई 22 -- 10:30 AM Share Market Live Updates 22 July: शेयर मार्केट अभी बढ़त बरकरार है, लेकिन मार्केट ने शुरुआती की बढ़त काफी हद तक गंवा दी है। सेंसेक्स अब केवल 88अंक ऊपर 82288 पर है। जबकि, निफ्टी में बढ़त 9 अंकों की रह गई है। अब यह 25100 पर ट्रेड कर रहा है। टॉप गेनर्स में जोमैटो के शेयर उड़ान भर रहे हैं और इनमें 9 फीसद से अधिक की तेजी है। 9:30 AM Share Market Live Updates 22 July: शेयर मार्केट अभी हरे निशान पर जरूर है, लेकिन बढ़त कम हो गई है। सेंसेक्स अब केवल 160 अंक ऊपर 82361 पर है। जबकि, निफ्टी में बढ़त 20 अंकों की रह गई है। अब यह 25111 पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स हरे निशान पर हैं। टॉप गेनर्स में जोमैटो के शेयर उड़ान भर रहे हैं और इनमें 12 फीसद से अधिक की तेजी है। 9:15 AM Share Market Live...