नई दिल्ली, जुलाई 22 -- 11:25 AM Share Market Live Updates 22 July: शेयर मार्केट उलटी चाल चलने लगा है। सेंसेक्स 82538 के डे हाई से फिसल गया है। अब यह 36 अंकों की गिरावट के साथ 82164 पर आ गया है। निफ्टी भी 33 अंक टूटकर 25057 पर है। एक समय यह 25182 पर था। सेंसेक्स में इटर्नल 8.85 पर्सेंट की तेजी के साथ टॉप गेनर है। टाइटन, टीसीएस, ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर हैं। 10:30 AM Share Market Live Updates 22 July: शेयर मार्केट अभी बढ़त बरकरार है, लेकिन मार्केट ने शुरुआती की बढ़त काफी हद तक गंवा दी है। सेंसेक्स अब केवल 88अंक ऊपर 82288 पर है। जबकि, निफ्टी में बढ़त 9 अंकों की रह गई है। अब यह 25100 पर ट्रेड कर रहा है। टॉप गेनर्स में जोमैटो के शेयर उड़ान भर रहे हैं और इनमें 9 फीसद से अधिक की तेजी है। 9:30 AM Share Market Liv...